वैश्विक स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रतियोगिता 2017

हम अब आवेदन स्वीकार नहीं करते

जॉनसन ऐंड जॉनसन वैश्विक स्वास्थ रिपोर्टिंग प्रतियोगिता (ग्लोबल हेल्थ रिपोर्टिंग कॉन्टेस्ट) आईसीएफजे के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। इस प्रतियोगिता ने दुनिया के विभिन्न देशों में स्वास्थ्य से संबंधित अहम् मसलों पर न्यूज कवरेज की मात्रा और गुणवत्ता को बढ़ाया है।

 

अब अपने इस चौथे वर्ष में आईसीएफजे वैश्विक स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रतियोगिता का मकसद है पिछले वर्षों के कार्यक्रमों की सफलता के क्रम को जारी रखते हुए ब्राजील, चीन, भारत, रूस और अफ्रीकी सहारा क्षेत्र के अग्रणी हेल्थ रिपोर्टरों का एक स्थानीय नेटवर्क तैयार करना। इस वर्ष के कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व विजेताओं को रिपोर्टिंग के लिए अनुदान दिया जाएगा ताकि स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर उच्च गुणवत्ता की स्टोरीज़ को बढ़ावा दिया जा सके।

लक्षित देशों के पत्रकारों को अमेरिका की 12 दिवसीय यात्रा और क्षेत्रीय स्पर्धाओं के अंतर्गत नकद पुरस्कार हासिल करने का भी मौका मिलेगा। इन स्पर्धाओं का मकसद माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य के साथ ही इबोला और टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य संबंधी अहम मसलों पर उच्च गुणवत्ता के न्यूज कवरेज को सम्मानित करना है।

प्रतियोगिता में सफल होने लेने के लिए प्रतियोगी की भारत, ब्राजील, चीन, रूस और सहारा क्षेत्र के अफ्रीकी देशों में स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर 1 फरवरी 2017 से 31 जुलाई 2017 के बीच प्रकाशित, प्रसारित या ऑनलाइन पोस्ट की गई स्टोरीज़ पात्र होंगी। प्रविष्टियां भेजने के लिए सोमवार, 31 जुलाई 2017 अंतिम तारीख है।

प्रतियोगिता के लिए विषय, जो यहां तक ही सीमित नहीं हैं :

• माताओं, नवजात शिशुओं और बच्चों की मृत्युदर में कमी लाना
• माताओं से बच्चों में बीमारियों के संक्रमण को कम करना
• कुपोषण से बचाव
• माताओं और बच्चों का स्वास्थ्य उम्दा रखने के लिए देखभाल और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना
• इबोला महामारी की रोकथाम के लिए की गई कोशिशें
• वैक्सीन यानी टीकों को देने के लिए अपनाई गई अभिनव पद्धतियां

प्रिंट, ब्रॉडकास्ट या ऑनलाइन मीडिया में काम कर रहे पत्रकार इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं। प्रतियोगिता में स्वतंत्र पत्रकार भी भाग ले सकते हैं। इनके काम की पुष्टि के लिए संबंधित संपादक का पत्र देना जरूरी होगा। वे प्रविष्टियां ही मान्य होंगी जिनका अपने देश के मीडिया में प्रकाशन या प्रसारण हो चुका है। प्रविष्टियां अंग्रेजी, फ्रेंच (अफ्रीका), हिंदी (भारत), मैन्डरिन/कैंटोनीज़ (चीन), पुर्तगाली (ब्राजील), रशियन (रूस) भाषाओं में हो सकती हैं। अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं में भेजी गई स्टोरीज़ के साथ उनका अंग्रेजी भाषा में अनुवाद देना आवश्यक है। आवेदक एक से ज्यादा प्रविष्टिया यानी स्टोरीज़ भेज सकते हैं।

पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में 2014 ग्लोबल हेल्थ रिपोर्टिंग कॉन्टेस्ट], 2015 ग्लोबल हेल्थ रिपोर्टिंग कॉन्टेस्ट] और 2016 ग्लोबल हेल्थ रिपोर्टिंग कॉन्टेस्ट शामिल हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन जॉनसन ऐंड जॉनसन के सहयोग से संभव हुआ है।

प्रतियोगिता में अपनी स्टोरी भेजने के लिए यहां क्लिक करें।